ट्रामा सेंटर प्रभारी और दो बाउंसरों पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी।
तहलका 24×7
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह और उनके दो निजी बाउंसरों आशीष सिंह, धनंजय राय के खिलाफ छेड़खानी, अभद्रता और धमकी देने जैसे गंभीर आरोपों में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई ट्रॉमा सेंटर के एनेस्थीसिया विभाग की एक महिला प्रोफेसर की तहरीर पर की गई है, जो कैंसर की मरीज हैं और हाल ही में एक बड़े ऑपरेशन से गुजरी हैं।


उन्होंने बताया, डॉ. सौरभ सिंह के इशारे पर अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार से वह आजिज आ गई हैं।इस संबंध में लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने बताया कि प्रोफेसर की तहरीर पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी और उनके बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।