दहेज के लिए माचिस की तीली से जलाया, पति गिरफ्तार
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर पुलिस ने दहेज के लिए अपनी पत्नी को माचिस की तीली से जलाकर कर झुलसा देने वाले नशेड़ी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बताते है कि मंगलवार को घुराहू पुत्र शंकर निवासी मीतूर थाना चोलापुर द्वारा फूलपुर पुलिस को प्रार्थना देते हुए आरोप लगाया कि उनके दामाद सतीश पुत्र फूलचंद निवासी ग्राम कठिरांव थाना फूलपुर उनकी पुत्री रिंका को माचिस की तिल्ली से जलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको गम्भीरवस्था में कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का बयान लेने के साथ आरोपित पति सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पूछताछ के दौरान अभियुक्त सतीश ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए किसी भी अपराध में संलिप्तता से इंकार कर रहा था।