दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति सहित चार पर केस दर्ज
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के पूरा दरियाव गांव निवासिनी विवाहिता के प्रार्थना पत्र पर सोमवार को पुलिस ने पीड़िता के पति, सास, ससुर व देवर के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी सहित बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का मामला सामने आया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासिनी रंजना पत्नी सचिन ने पुलिस में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि 23 जून 2024 को उसका विवाह पूरादरियाव निवासी सचिन पुत्र कपिल देव के साथ हुआ था और 24 को वह विदा होकर ससुराल आई। दहेज में उसके मायके वालों ने अपनी क्षमता के अनुरूप कपड़े, जेवर आदि उपहार दिए।

29 जून को उसके पति ने शाहगंज सब-रजिस्टार कार्यालय में विवाह का पंजीकरण भी कराया। एक माह तक तो सब कुछ ठीक चला किंतु अचानक उसके बाद से उसके पति सचिन, ससुर कपिलदेव, सास सविता देवी व देवर विपिन कुमार दो लाख रुपए व बुलेट बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे।

इसकी सूचना जब उसने पुलिस को दिया तो उसका पति उसे छोड़कर भाग गया, अन्य ससुरालीजनों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर रहने को विवश कर दिया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चारो आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा रही है।