दो घरों से 40 लाख रुपये की चोरी, मुकदमा दर्ज
# डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की टीम के साथ अधिकारी भी पहुंचे
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के सुरही गांव में बुधवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लगभग 40 लाख रुपए के सोने, चांदी के आभूषण चुरा ले गए। पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी सुबह उठने पर हुई। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी, डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर लौट गई।बताते हैं कि बीते बुधवार की अर्धरात्रि के बाद पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश सिंह के घर में चोरी हुई।

चोर सबसे पहले मुख्य द्वार पर लगे बल्ब को उतारने के बाद दरवाजे को चाड़ कर अंदर घुसे और घर में सोए लोगों के कमरे को बाहर से बन्द कर आसानी से तीन कमरों में रखे अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे 20 हजार नगद समेत सोने चांदी के लगभग 25 लाख रुपए के आभूषण चुरा ले गए। पीड़ित के मुताबिक दो कमरे बहू के और एक कमरा बड़े भाई का था।

दूसरी ओर पड़ोसी सत्य प्रकाश सिंह के घर में चोरों ने कूलर को हटाने के बाद खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर दाखिल हुए और परिजनों को उनके कमरे को बाहर से बन्द कर वहां से भी 20 हजार नगदी समेत 12 लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिया। घटना की जानकारी लोगों को सुबह उठने पर हुई। परिजनों ने फोन कर बाहर के लोगों से किसी तरह दरवाजा खोलवाया तो अन्य कमरों की अलमारी की दशा देख ढंग रह गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर एडीसीपी गोमती जोन, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, चौंकी इंचार्ज दिनेश त्रिपाठी, डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर लौट गई।डॉग स्क्वायड टीम चोरों द्वारा आभूषण के बिखरे व फेके गए डिब्बे को सूंघते हुए हाइवे तक गया और फिर लौट आया। पुलिस चोरी के सुराग को खोजती रही। लेकिन कुछ ठोस सबूत हाथ नही लगा।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों ने खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी रही।