धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
भरौली स्थित मां राजदेई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा देख विद्यालय की सराहना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और प्रदेश के पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। देशभक्ति से ओतप्रोत छात्राओं ने अनेक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।

सांसद ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि शिक्षा से समाज और देश का विकास होगा। भरोसा दिलाया कि अपने संसदीय क्षेत्र में संसाधनों की कमी नहीं आने देंगे। अध्यक्षता मंगरू राम मौर्या तथा संचालन सुभाषचंद्र उपाध्याय ने किया। प्रबंध निदेशक अशोक कुमार यादव ने आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर खेतासराय के चेयरमैन वसीम अहमद, सैयद उरूज़, सुरेन्द्र कुमार यादव, इंद्रेश यादव समेत भारी संख्या में छात्र, अभिभावक आदि मौजूद रहे।