पुराने बाउंडरी वाल को ही रंग रोगन कर नया दिखाने पर नाराज ग्रामीणों ने रोका काम
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका न्यूज नेटवर्क
पिंडरा विकास खण्ड के थाना रामपुर पेयजल नलकूप की चहारदीवारी में अनियमितता मिलने पर ग्रामीणों ने कार्य को रोकवाते हुए उच्च अधिकारियों से जांच कराने की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि थाना रामपुर स्थित पेयजल नलकूप के चहारदीवारी निर्माण के लिए लाखों रुपये की स्वीकृति एनएलटी को दी।

उक्त कम्पनी के एक ठीकेदार को निर्माण कार्य करने का ठेका दिया गया। लेकिन ठीकेदार द्वारा बिना पुरानी बाउंडरी वाल को बिना तोड़े ही उसपर चार इंच का लिंटर बिना सरिया के ही लगाकर काम पूरा कर दिया। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और काम को रोकवा दिया। ग्रामीणों ने जब ठीकेदार से चहारदीवारी का ले आउट मांगा तो इधर उधर की बातें करने लगे।

जिसपर ग्रामीणों ने काम को रोकवाते हुए जिलाधिकारी से त्वरित जांच कर कार्रवाई की मांग की।विरोध करने वालो में शशिकांत सिंह, नरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, गिरीश सिंह, नितेश गुप्ता, निशल गुप्ता समेत अनेक ग्रामीण रहे।