प्रेमी के घर पर मिला प्रेमिका का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
सिंधोरा थाना क्षेत्र के मरुई गांव में पिता ने बेटी को जबरन प्रेमी द्वारा उठाकर ले जाने व हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पीएम भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई। प्रेमी के परिजन घटना के बाद फरार हो गए। घटना रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे की है।

पुलिस को दी गई तहरीर में पिता ने आरोप लगाया कि मेरी 21 वर्षीय बेटी सुबह घर से बाहर निकली, तभी गांव का ही जयहिंद पाल जो अक्सर बेटी को छेड़ता व परेशान करता था, उसे जबरदस्ती अपने परिजनों के साथ घर ले गया और उसकी हत्या करने के बाद फांसी पर लटका दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताते हैं कि प्रेमी व प्रेमिका का घर आमने सामने है, दोनों स्वजातीय हैं और बातचीत होती थी। सुबह अचानक प्रेमी के घर पर प्रेमिका का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दोनों घरों के बीच 100 मीटर की दूरी होने के कारण लोग एकत्र हो गए। युवती के परिजनों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाने पर प्रेमी के परिजन भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर व सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज होगा।पुलिस इसे प्रेम प्रपंच के तहत आत्महत्या मान रही है। वहीं आसपास के लोग भी युवती द्वारा युवक के घर मे स्वयं जाकर आत्महत्या करने की बात दबे मन से कही जा रही है। पुलिस ने घटना के बाद प्रेमी के घर की दो महिलाओं को हिरासत में भी लिया है। मृतका सात बहनों व एक भाई में सबसे छोटी थी और 11वीं की छात्रा थी। पिता राजगीर मिस्त्री है।