बालू उतारते समय टैंपो पर पलटा डंपर, 3 की मौत, कई घायल
प्रयागराज।
तहलका 24×7
हंड़िया थाना क्षेत्र के सैदाबाद इलाके में सवारी से भारी ऑटो पर बालू लदा डंपर पलट गया, जिससे ऑटो में सवार लोग दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजनों की तहरीर पर डंपर चालक और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटनास्थल पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार, वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर सिरसा मोड़ के पास हाइड्रोलिक से डंपर बालू खाली कर रहा था, तभी वहां से गुजर रहे टेंपो पर डंपर अचानक असंतुलित होकर पलट गया। घटना के बाद चीख पुकार मच गई है। सूचना पर पहुंची ने क्रेन की मदद से डंपर को उठाया। इसके बाद नीचे टेंपो में दबे लोगों को बाहर निकाला। जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे में टेंपो में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए। टेंपो में चालक समेत कुल आठ लोग सवार थे।

हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। इससे आवागमन भी काफी देर तक प्रभावित रहा।डीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत में बताया कि डंपर सड़क किनारे बालू गिट्टी उतार रहा था। इसी दौरान उधर से टेंपो गुजर रही था, डंपर अनियंत्रित होकर टेंपो पर पलट गया, जिससे यह हादसा हुआ। परिजनों की तहरीर पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही। मृतकों की पहचान अमृतलाल, निवेदिता और यश के रूप में हुई। घायलों की पहचान सियाराम, राजन और जयप्रकाश के रूप में हुई है।