11.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

बिना नोटिस मकान गिराने के मामले में तत्कालीन डीएम  समेत 27 अधिकारियों पर केस दर्ज

बिना नोटिस मकान गिराने के मामले में तत्कालीन डीएम  समेत 27 अधिकारियों पर केस दर्ज

महराजगंज। 
तहलका 24×7 
               सक्सेना चौक पर रहने वाले मनोज टिबड़ेवाल के मकान को बिना नोटिस दिए 13 सितंबर 2019 को तोड़ दिया गया था। इस मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, एडीएम कुंज बिहारी समेत 27 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।पीड़ित मनोज टिबड़ेवाल आकाश का आरोप है कि इन अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नियमों की अनदेखी की और बिना वैध प्रक्रिया अपनाए मकान गिराने का आदेश दिया।
शिकायत के अनुसार पीड़ित पक्ष ने न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन उनकी आपत्ति को अनदेखा किया गया। मुकदमे में तत्कालीन डीएम अमरनाथ उपाध्याय, एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, एडिशनल एसपी आशुतोष शुक्ला, अधिशासी अभियंता और अन्य विभागीय अधिकारियों को शामिल किया गया। एफआईआर में अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनहीनता, पद के दुरुपयोग और मानवाधिकार उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो पूरी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करेगी।
पीड़ित मनोज टिबड़ेवाल आकाश के मुताबिक तहरीर पर सदर कोतवाली में तत्कालीन जिलाधकारी अमरनाथ उपाध्याय, तत्कालीन एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, तत्कालीन एएसपी आशुतोष शुक्ला, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजेश जायसवाल, तत्कालीन एसओडब्लू मणिकांत अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता अशोक कनौजिया, दिग्विजय मिश्रा, स्थानिक अभियंता आरके सिंह, स्थानिक अभियंता देवानंद यादव, अधिकृत अभियंता राकेश कुमार, एसके वर्मा टीम लीडर अथॉरिटी इंजीनियर, अनुज सिंह, सुनील द्विवेदी, एचएन पाल प्रोजेक्ट मैनेजर, संतोष कर्मचारी, राजन श्रीवास्तव स्थानीय अभिसूचना, संतोष सिंह निरीक्षक स्थानीय इकाई, तत्कालीन कोतवाल सर्वेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नर्भय सिंह, सब इंस्पेक्टर एसके सिंह रघुवंशी, तत्कालीन चौकी इंचार्ज नीरज राय, सब इंस्पेक्टर अविनाश त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर जयशंकर मिश्रा, सब इंस्पेक्टर रणविजय, सब इंस्पेक्टर कंचन राय, सब इंस्पेक्टर मनीष सिंह समेत अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
सदर कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि मनोज टिबड़ेवाल आकाश की तहरीर पर 27 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This