39.1 C
Delhi
Sunday, April 27, 2025

बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

श्रीनगर। 
तहलका 24×7
                जम्मू-कश्मीर के गुरेज से भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व निर्दलीय विधायक फकीर मोहम्मद खान ने गुरुवार को कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 62 वर्षीय खान ने यहां तुलसीबाग सरकारी क्वार्टर के अंदर खुद को गोली मार ली।
भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व विधायक की मौत आत्महत्या के कारण हुई है। खबर के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद पूर्व विधायक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूर्व विधायक खान ने यह कदम क्यों उठाया? इसका पता नहीं चल सका। पुलिस घटना के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि 1996 में फकीर खान जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे। बाद में वे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल हो गए। उसके बाद उन्होंने पाला बदलते हुए वर्ष 2020 में भाजपा में शामिल हुए।पिछले साल वे सुदूर गुरेज निर्वाचन क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नजीर अहमद खान के खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश का चुनाव मामूली अंतर से हार गए थे।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक सच्चा जमीनी नेता बताया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है, उनकी आत्मा को शांति मिले। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन ने अपने पूर्व सहयोगी को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में बीएसएफ जवान के पिता की सरकार से गुहार, मेरे बेटे को वापस ले आओ

पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में बीएसएफ जवान के पिता की सरकार से गुहार, मेरे बेटे को वापस ले आओ रिशरा। तहलका...

More Articles Like This