मेधावी छात्र और उनके अभिभावकों को विद्यालय ने किया सम्मानित
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
सेंट जेवियर्स स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम में सर्वाधिक अंक पाकर सफल हुए छात्रों और उनके अभिभावकों को बुधवार को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह से छात्र और उनके अभिभावक काफी खुश दिखे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य राजबल्लभ श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा बहुत कम समय बीता है, पूर्व के प्रधानाचार्य और अध्यापकों, अभिभावकों के परिश्रम से बच्चों ने बड़ी कामयाबी हासिल की। उन्होंने विद्यालय संचालन में अभिभावकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सहयोग की अपील की। इस मौके पर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कक्षा 12वीं के हर्ष कुमार यादव, सिद्धि अग्रहरि, आदर्श सिंह, अंश मिश्रा, आदित्य गुप्ता, याशी कर्ण, राज मिश्रा, अंशुल यादव, साक्षी यादव, अंशिका गुप्ता को सम्मानित किया।

वहीं हाईस्कूल में वागीशा सिंह, लव कुमार, कुशल अग्रहरि, अभिनव यादव, दिव्यांश बरनवाल, आदित्य सिंह यादव, जानवी चित्रवंशी, शिवांग पाण्डेय, आस्था यादव, तृप्ति यादव, सुधांशु मिश्रा, शिवांगी गुप्ता, जिया सोनी, संजना सोनकर, श्रेया यादव, तान्या जायसवाल, विनीत यादव, तरुश कुमार, प्रांजल यादव, आस्था अग्रहरि, लीरा एंजल, आर्यन सिंह, आदित्य गुप्ता, आदर्श सिंह, प्रतिज्ञा, आराध्य, आरिफ, खुशी, प्राची, वैष्णवी, श्रृटि, उमंग, रुचि, श्रेयांस, नितेश और उनके मौजूद अभिभावकों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।