लिपिक की बेटी को गेट में मिली सफलता से हर्ष का माहौल
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के समोधपुर स्थित श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज में लिपिक पद पर तैनात, दुमदुमा गांव निवासी जितेन्द्र बहादुर सिंह की बेटी अंशिका को गेट परीक्षा में सफलता मिलने पर परिवार, सम्बन्धियों और शुभचिंतकों में हर्ष का महौल है। बेटी की सफलता पर परिजन भी उत्साहित हैं।

प्रथम प्रयास में गेट परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली अंशिका एम.एससी जियोलॉजी से करने के बाद सुल्तानपुर जनपद के करौंदी कला पहाड़पुर से बीएड कर रही हैं। प्रोफेसर बनने का सपना पाले अंशिका जेआरएफ की तैयारी में जुटी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बुआ-फूफा और भाई को देते हुए समोधपुर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा.रणजीत सिंह को अपना आइडियल बताया।

इस बाबत जानकारी होते ही परिजन उत्साहित से भर उठे, वहीं कालेज परिवार समेत क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल छा गया है।कालेज प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू, डॉ. धर्मदेव शर्मा, संतोष सिंह, विनय त्रिपाठी समेत तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दीं।