विधायक और सपा नेता के बीच सियासी जंग चरम पर
# एक ने कहा त्याग पत्र दिया, तो दूसरे ने कहा पद हटावा दिया
गाजीपुर।
तहलका 24×7
सैदपुर के सपा विधायक अंकित भारती और पार्टी के वरिष्ठ नेता खेदन यादव के बीच राजनीतिक जंग चरम पर है। एक-दूसरे को शह-मात देने के लिए पूरी तरह से आमादा हैं। सैदपुर सपा विधायक अंकित भारती ने खेदन यादव पर पार्टी विरोधी कार्यों का आरोप लगाते हुए सपा मुख्यालय में शिकायत की।इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पार्टी हाईकमान ने खेदन यादव को प्रदेश सचिव के पद से हटा दिया।

इस खबर की भनक लगते ही खेदन यादव ने तत्काल पलटवार करते हुए मीडिया में विधायक अंकित भारती के पिता के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि यह खुद विधायक कहलाना पसंद करते हैं और विधायक क्षेत्र में नहीं रहते हैं, जिससे कार्यकर्ता परेशान हैं आदि का आरोप लगाते हुए खुद अपने पद से त्याग पत्र दे दिया। इस संदर्भ में सपा के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि 19 जून को अरविंद कुमार सिंह सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी का पत्र मिला है, जिसमें खेदन यादव को प्रदेश सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है।