32.1 C
Delhi
Sunday, July 20, 2025

विमान हादसे में मारे गए सभी शवों के पोस्टमार्टम पूरे

विमान हादसे में मारे गए सभी शवों के पोस्टमार्टम पूरे

# 10 मेडिकल स्टूडेंट की हुई पहचान

अहमदाबाद। 
तहलका 24×7
              विमान हादसे में अब तक 265 शव सिविल अस्पताल पहुंच चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक सभी शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है और अब उनको सुरक्षित रखने की तैयारी की जा रही है। पायलट, को-पायलट और एक क्रू मेंबर के शव की पहचान हो चुकी है। इस हादसे में 10  मेडिकल स्टूडेंट के शवों की भी पहचान हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक 200 यात्रियों के परिजनों के ब्लड सैंपल लिए जा चुके हैं और 72 घंटे में इन्हें शवों से मिलाने की प्रक्रिया पूरी होगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी के फ़ोरेंसिक जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शव सौंपें जाएंगे।विमान दुर्घटना के बाद पूरे अहमदाबाद में शोक की लहर है। पीड़ितों की मदद के लिए अहमदाबाद के लोग आगे आ रहे हैं। बता दें अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया का विमान गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के गिरने से मेडिकल कॉलेज की तीन इमारतें बुरी तरह प्रभावित हुईं, जिनमें एक मेस हॉल भी शामिल है, जहां एमबीबीएस के कई छात्र भोजन कर रहे थे।
आग की वजह से अस्पताल के कर्मचारियों के आवास वाली पांच मंजिला दो इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा, इमारतें पूरी तरह से काली हो गईं।विमान के मलबे के टुकड़े दुर्घटनास्थल पर बिखरे पड़े है, जिनमें टूटी हुई धातु, मुड़ी हुई बीम और चारकोल के अवशेष शामिल थे, जो काले पड़ चुके खोल में तब्दील हो चुके थे। विमान के पंख का एक बड़ा टुकड़ा जमीन पर पड़ा हुआ है।
विमान का पिछला हिस्सा कॉलेज के मेस की इमारत में फंसा रह गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।गुजरात पुलिस, अग्निशमन विभाग और कई आपातकालीन एजेंसियों के कर्मियों वाली बचाव टीम देर रात तक काम पर लगी रही। विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद शहर के सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान का तापमान ईंधन जलने के कारण इतना अधिक था कि किसी को बचा पाने की कोई गुंजाइश ही नहीं थी। विमान के अंदर 1.25 लाख लीटर ईंधन था। विमान गर्म हो गया था, इसलिए किसी को भी बचाने की गुंजाइश नहीं थी। इस त्रासदी के बाद पूरा देश गहरे सदमे में है। शाह ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी

बिना बायोप्सी खून की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही कैंसर की जांच संभव: डा. कमलेश गिडवानी जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका...

More Articles Like This