व्यापार मंडल ने निराश्रितों को वितरित किया कम्बल
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7. व्यापार मंडल फूलपुर के तत्वावधान में निराश्रितों को सोमवार को कम्बल वितरण प्राचीन वीर हनुमान मंदिर परिसर में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि एडीसीपी आकाश पटेल व विशिष्ट अतिथि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस एडीसीपी गोमती ज़ोन ने कहाकि यह मंडल के तरफ से ठंड में एक अच्छी पहल है। इसी तरह हर व्यापार मंडल और सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए। इस दौरान 175 बुजुर्गों व असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम में पुलिस सहायक उपायुक्त को फूलपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल सपालू ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश पटेल ने किया।
कार्यक्रम में देवेंद्र चौरसिया, भानू सेठ, रमेश विश्वकर्मा, सोनू सेठ, जेपी पटेल, राजकुमार गुप्ता, भरत जायसवाल, राजू अग्रहरि, विद्याप्रकाश सोनकर, संतोष अग्रहरि, पवन, काजू चौरसिया, सोनू गुप्ता, राजेश जायसवाल, विक्की गोंड, रिषभ, दुर्गेश, बृजमोहनलाल केशरी, रामधनी यादव, अजीत विश्वकर्मा शुभम सिंह आदि रहे।