शहीद दिवस पर एक दिवसीय शिविर आयोजित
शाहगंज, जौनपुर।
सौरभ आर्य
तहलका 24×7
क्षेत्र के तालिमाबाद सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कॉलेज में शहीद दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ तबरेज़ आलम ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का बलिदान देश की स्वतंत्रता प्राप्ति में महत्वपूर्ण और सहायक रहा है।

उनके बलिदान से आज की युवा पीढ़ी को देश प्रेम की शिक्षा देता है। स्वयंसेवक मोहम्मद सैफ ने कहा कि वर्तमान परिवेश में भगत सिंह व उनके साथियों का बलिदान हमें देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। मोना ने कहा कि अगर असल मायने में सोचा जाए तो उनका त्याग समाजिक एकता को मजबूत करता है। कार्यक्रम में अंजलि राजभर, नेहा, खुशी, प्रिन्स कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित दयानाथ गुप्ता ने कहा कि भगत सिंह की सोच को आज का युवा अपने अन्दर समाहित कर ले तो देश के सामाजिक ढांचा को मजबूती मिलेगी और सशक्त भारत का निर्माण होगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनामिका पांडेय, डॉ. शिव प्रसाद यादव ओम प्रकाश चौरसिया ने भी अपने विचारों को रखा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। अन्त में डा. अनामिका पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित दयानाथ गुप्ता ने किया।