शादी का निमंत्रण नहीं मिला तो पड़ोसी ने दूल्हे के पिता को मारी गोली
गाजियाबाद।
तहलका 24×7
जिले से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां शादी का न्योता न मिलने से नाराज पड़ोसी ने दूल्हे के पिता को गोली मारकर मौके से फरार हो गया। मामला थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र का बताया जा रहा है।फिलहाल दूल्हे का पिता अस्पताल में भर्ती है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को पीड़ित के बेटे की शादी है। घर पर हल्दी रस्म का आयोजन चल रहा था।आरोपी पड़ोसी शराब के नशे में हल्दी फंक्शन में पहुंचा और दोनों के बीच कहां सुनी हो गई। इस दौरान आरोपी ने दूल्हे के पिता से अपशब्दों का प्रयोग कर हाथापाई की और गोली मार दी। बताया जा रहा है कि घर की महिलाओं के साथ भी आरोपी ने हाथापाई की। पीड़ित के बेटे ने बताया कि हमने केवल इसलिए नहीं बुलाया था क्योंकि उन्होंने शराब पी रखी थी।

हमें डर था कि वह हमारे यहां आकर माहौल खराब कर सकते हैं। पिता फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि निमंत्रण न देने पर युवक द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।