शिकायत करने पहुंचे युवक को बदमाशों ने थाने के सामने गोलियों से भूना, मौत
गाजियाबाद।
तहलका 24×7
अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि दिनदहाड़े बदमाश थाने के बाहर भी हत्या करने से नहीं डर रहे हैं। मुरादनगर थाने के बाहर 32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक, अपने पिता और भाई के साथ आरोपियों की शिकायत करने थाने पहुंचा था।

थाने के बाहर आरोपियों ने घेर लिया और युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीने में चार गोलियां मारीं। मृतक रवि मूल रूप से मिल्क रावली गांव का निवासी था जो कीटनाशक दवाओं का कारोबार करता था। युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले आरोपियों का युवक और उसके पिता से कार निकालने को लेकर झगड़ा हो गया था।

गुरुवार सुबह हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुरादनगर थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती रही। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमलावर गिरफ्तार नहीं होते, धरना खत्म नहीं होगा। मामले में पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह तोमर, उप निरीक्षक सूबे सिंह और बीट दरोगा मोहित सिंह को निलंबित कर दिया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मृतक रवि शर्मा के पिता रविंद्र शर्मा की तहरीर पर गांव मिल्क रावली निवासी मोंटी पुत्र जितेंद्र और अजय उर्फ मिनी पुत्र राजवीर सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। इनमें मोंटी नाबालिग से रेप व पॉक्सो के मामले में 9 साल की सजा काट चुका है, जो कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा होकर घर आया था। पुलिस दोनों की तलाश में दबिश दे रही है।