शिशु बाल गृह में हुई बच्चो की जांच
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
बाल गृह शिशु बाबतपुर में मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में बच्चों के समग्र स्वास्थ्य की जांच हेतु शनिवार को एक दिवसीय मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बाल गृह में निवासरत बच्चों के स्वास्थ्य की समग्र जांच और समय रहते आवश्यक चिकित्सका सुनिश्चित करना था।

कुल 15 बच्चों की चिकित्सा जांच की गई, जिसमें उनकी लंबाई, वजन, नेत्र परीक्षण, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शामिल था। जांच के दौरान कुछ बच्चों में हल्का बुखार तथा कमजोरी संबंधी समस्याएं पाई गई, जिन्हें ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मल्टीविटामिन सिरप एवं ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन सेवन करने की सलाह दी। शेष बच्चों के स्वास्थ्य की स्थित संतोषजनक पाई गई।

शिविर के दौरान बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी बुनियादी जानकारी भी दी गई, जैसे दैनिक हाथ धोने की आदत, साफ-सफाई, संतुलित आहार का महत्व, और नियमित व्यायाम की भूमिका। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह एवं उनकी सहयोगी टीम की निदेशक मंडल ने बताया कि बाल गृह में निवासरत बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्राथमिकता देते हुए ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा।

शिविर में बच्चों की जांच के लिए पिंडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह एवं उनकी सहयोगी टीम विशेष रूप से आमंत्रित की गई थी। यहूसपथ शिवपुरी अधीक्षक पूजा राय, जसवंत प्रसाद, राजू कुमार सरोज का विशेष सहयोग रहा।