श्री राधे कृष्ण मंदिर के वार्षिकोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लिए महाप्रसाद
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका न्यूज नेटवर्क
क्षेत्र के अहियाई भगासा गांव स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान रामचरित मानस पाठ और हवन पूर्णाहुति के बाद हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने जमकर महाप्रसाद का स्वाद लिया।श्री राधे कृष्ण मंदिर संस्था अहियाई भगासा की तरफ से प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दुबे की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन भावपूर्ण वातावरण में किया गया।

मन्दिर परिसर की साज सज्जा के बाद शुरु हुए दो दिवसीय अखण्ड रामचरितमानस पाठ का समापन रविवार को हवन पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता सा लग गया। हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने जमकर महाप्रसाद का स्वाद लिया। संस्थान की अगुवाई कर रहे ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष द्वारा समाज सेवा से जुड़े पत्रकारों, शिक्षकों और ग्राम प्रधानों समेत अन्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान विजय प्रकाश तिवारी ऊर्फ साधू, शिक्षक व पत्रकार डॉ. प्रदीप कुमार दूबे, कमलेश त्रिपाठी मुन्ना, डॉ. रणंजय सिंह, उमेश चन्द्र यादव, राकेश, रविन्द्र, दुष्यंत मिश्र समेत अन्य लोग सम्मानित हुए।