सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर से सटे चिरैयामोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर असंतुलित होकर बाइक गिरने से बाइक सवार अधेड़ गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई में जुटी रही।

ताखा पश्चिम गांव निवासी रमेश (45) पुत्र बंशी शुक्रवार की दोपहर अपनी बाइक से बाजार से वापस घर जा रहा था, चिरैयामोड़ मैदा मिल के पास पहुंचा कि अचानक असंतुलित होकर बाइक लेकर गिर पड़ा, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया है जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजते हुए आवश्यक कार्यवाई में जुटी है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।