31.1 C
Delhi
Monday, June 16, 2025

सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर

सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर

सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
              बुधवार अपराह्न क्षेत्र के खानपुर चौरवा के पास लखनऊ बलिया राजमार्ग पर सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि बुधवार अपराह्न उक्त मार्ग पर शाहगंज की तरफ से दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर युवक सूरापुर की तरफ जा रहे थे।
वे जैसे ही खानपुर चौरवा के पास पहुंचे कि पीछे से सरिया लादकर जा रहे पिकअप ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह आगे चल रही दूसरी बाइक से टकरा गयी। जिसमें दोनों गिर कर घायल हो गए। उसी दौरान टक्कर के बाद फरार होने के चक्कर में सड़क पर गिरे एक युवक को रौंदते हुए चालक पिकअप वाहन लेकर भाग निकला। जिसमें मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल होकर तड़पता रहा।
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को स्थानीय सीएचसी ले गयी। जहां चिकित्सक ने जहां एक युवक की मौत की पुष्टि की वहीं दूसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मृतक की पहचान कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के सुरिश गांव निवासी विकास (25) साहब लाल के रूप में हुई। वहीं घायल युवक आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के बहिरापारा गांव निवासी  सौरभ (22) राम आसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। तत्पश्चात पंचनामा के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुटी रही।मामले में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              थाना...

More Articles Like This