सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
बुधवार अपराह्न क्षेत्र के खानपुर चौरवा के पास लखनऊ बलिया राजमार्ग पर सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि बुधवार अपराह्न उक्त मार्ग पर शाहगंज की तरफ से दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर युवक सूरापुर की तरफ जा रहे थे।

वे जैसे ही खानपुर चौरवा के पास पहुंचे कि पीछे से सरिया लादकर जा रहे पिकअप ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह आगे चल रही दूसरी बाइक से टकरा गयी। जिसमें दोनों गिर कर घायल हो गए। उसी दौरान टक्कर के बाद फरार होने के चक्कर में सड़क पर गिरे एक युवक को रौंदते हुए चालक पिकअप वाहन लेकर भाग निकला। जिसमें मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल होकर तड़पता रहा।

मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को स्थानीय सीएचसी ले गयी। जहां चिकित्सक ने जहां एक युवक की मौत की पुष्टि की वहीं दूसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मृतक की पहचान कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के सुरिश गांव निवासी विकास (25) साहब लाल के रूप में हुई। वहीं घायल युवक आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के बहिरापारा गांव निवासी सौरभ (22) राम आसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। तत्पश्चात पंचनामा के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुटी रही।मामले में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।