समाजसेवी ने सात सौ जरुरतमंदों को दिया कंबल
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
खुटहन ब्लाक के पिलकिछा गांव निवासी व पूर्व ब्लाक प्रमुख सरयू देवी के पुत्र युवा समाजसेवी राजीव यादव ने गुरुवार को अपने पैतृक आवास पर लगभग सात सौ जरुरतमंदों को कंबल वितरित किया। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे।श्री यादव ने कहा कि निर्बल, बीमार, वृद्ध, दिव्यांग व गरीबों की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है।
हमारे धर्मग्रंथों में भी कहा गया है कि किसी के अंतःकरण से निकली दुआ या बद्दुआ दोनों का असर अवश्य होता है। हम सेवा के बल पर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। उनका तिरस्कार करने से जो बद्दुआ मिलती है उसके लिए बाद में कोई प्रायश्चित का रास्ता भी नहीं होता।
उसे इसी जीवन काल में खुद को ही भोगना पड़ता है। उन्होंने सभी सक्षम व्यक्तियों को जरुरतमंदो की सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया।इस मौके पर सौरभ यादव, लक्ष्मीशंकर यादव, बलजोर गौतम, पिंटू गौतम, रामकिशोर, कुलदीप आदि मौजूद रहे।