समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह निलंबित
मिर्जापुर।
तहलका 24×7
जिले के समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया है। उनपर प्रयागराज में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में गड़बड़ी की शिकायत कर घोटाले का आरोप लगाया गया था।
इस संबंध में प्रयागराज के अधिवक्ता ओपी मिश्रा व अनुभव श्रीवास्तव ने शपथ पत्र देकर शिकायत की थी। जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के मुखिया की मृत्यु होने पर परिवार को एकमुश्त वित्तीय सहायता के रूप में 30 हजार रुपये की राशि दी जाती है। पिछले दिनों प्रयागराज के अलोपीबाग निवासी अनुभव श्रीवास्तव ने मंत्री को 54 पेज का शिकायती पत्र भेजा था। शपथ पत्र के साथ दी गई शिकायत में जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह पर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में घोटाला करने के आरोप लगाए गए थे।

शिकायतकर्ता अनुभव श्रीवास्तव की सूची से 249 में से 30 की जांच की गई जिसमें छह पात्र तथा 24 अपात्र पाए गए। इसी प्रकार ओपी मिश्रा की सूची के अनुसार फूलपुर के 21 में से 20 लाभार्थी अपात्र पाए गए, करछना तहसील के 154 में 98 लाभार्थी अपात्र पाए गए। निलंबन की अवधि में त्रिनेत्र कुमार सिंह समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ से संबद्ध रहेंगे।