सुहेलदेव की जयंती पर जुटे राजभर समाज के लोग, किया नमन
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7 महाराजा सुहेलदेव राजभर जयंती रविवार को खालिसपुर स्थित महाराजा सुहेलदेव पंचायत भवन में मनाई गई। इस दौरान संगोष्ठी व गीत संगीत का आयोजन किया गया।श्रावस्ती नरेश सुहेलदेव जंयती समारोह समिति के बैनर तले आयोजित प्रान्त स्तरीय जयंती समारोह में विभिन्न जनपदों से सुहेलदेव के अनुयायी पहुंचे।
इस दौरान अतिथियों ने संगोष्ठी के दौरान उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहाकि मुस्लिम आक्रांताओं से युद्ध कर भारत की संस्कृति व धर्म की रक्षा करने वाले व्यक्ति रहे हैं। उनके आदर्श व चरित्र आज भी प्रासंगिक है। इसके पूर्व सैकड़ों लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको नमन किया।
अध्यक्षता इंद्रजीत राजभर व संचालन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार राजभर ने किया।
क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक उमाशंकर राजभर, गोविंद, सुधीर व कैलाश पाल ने अपने भावपूर्ण अंदाज में लोकगीत सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह को लवकुश, मंजीत, अवधेश व राजकुमार समेत राजभर समाज के अनेक लोगों ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम सुबह से लेकर शाम तक चला।