हज समिति के अध्यक्ष बने दानिश आजाद
लखनऊ।
तहलका 24×7
अल्पसंख्यक कल्याण और हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी को उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति का नया अध्यक्ष चुना गया है। हज समिति की बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनके नाम पर सहमति जताई। अब दानिश अंसारी अगले तीन साल तक हज समिति का नेतृत्व करेंगे और हज यात्रियों की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का जिम्मा संभालेंगे।गौरतलब है कि राज्य हज समिति में कुल 13 सदस्य होते हैं, जिनका कार्यकाल तीन साल का होता है।पिछली समिति का कार्यकाल पिछले साल दिसंबर में पूरा हो गया था।

इसके बाद 14 मई को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने समिति का पुनर्गठन कर दिया था। नई समिति में दानिश अंसारी के अलावा कई सदस्य शामिल हैं। इनमें हरदोई की नगर पंचायत गोपामऊ के अध्यक्ष वली मोहम्मद, बरेली की नगर पंचायत धौरा टांडा के अध्यक्ष नदीमुल हसन, मुस्लिम धर्म विशेषज्ञ सैयद अली वारसी, हाफिज एजाज अहमद (शाहिन अंसारी), शिया समाज के सैयद कल्बे हुसैन (कब्बन नवाब) और समाजसेवी मुहम्मद इफ्तेखार हुसैन जैसे लोग शामिल हैं। इसके अलावा कामरान खान, जुनैद अंसारी, जावेद कमर खान और कमरुद्दीन जुगनू भी इस समिति का हिस्सा होंगे।

उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और हज समिति के कार्यपालक अधिकारी भी इसमें शामिल रहेंगे। हालांकि नियमों के अनुसार राज्य हज समिति में कुल 16 सदस्य होते हैं। इनमें एक सांसद और एक विधायक भी शामिल रहते हैं। लेकिन भाजपा में कोई मुस्लिम सांसद या विधायक नहीं है, इसलिए यह दोनों पद फिलहाल खाली रहेंगे। अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में हुई बैठक में सभी सदस्यों ने अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा की। बैठक में दानिश आजाद अंसारी का नाम सामने आया और सभी ने ध्वनि मत से उनके नाम का समर्थन किया।

इसके बाद उन्हें हज समिति का अध्यक्ष बना दिया गया। राज्य हज समिति का मुख्य काम प्रदेश के हज यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना और उनकी यात्रा को आसान बनाना होता है। इसके तहत हज हाउस में ठहरने की व्यवस्था, पासपोर्ट और वीजा बनाने में मदद, ट्रेनिंग देने जैसी जिम्मेदारियां भी निभाई जाती हैं। प्रदेश में हर साल हजारों लोग हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाते हैं। समिति यह सुनिश्चित करती है कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो और उनकी यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक हो। दानिश आजाद अंसारी ने अध्यक्ष बनने के बाद सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे हज यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगे। सरकार भी हज यात्रियों की भलाई के लिए पूरी मदद करेगी।