14.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

अगर किसी से कहा तो 12 बजा दूंगी

अगर किसी से कहा तो 12 बजा दूंगी

# नशे में धुत्त महिला टीचर ने स्कूल में किया हंगामा, निलंबित, जांच के आदेश

धार। 
तहलका 24×7
             मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर क्षेत्र स्थित सिंघाना गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां की शिक्षिका कविता कवचे शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गईं। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मैडम के इस व्यवहार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक स्कूल स्टाफ ने जब कविता कवचे से शराब पीने का कारण पूछा, तो उन्होंने न केवल हाथ जोड़कर माफी मांगी, बल्कि उल्टा स्टाफ को धमकाने लगीं।
वायरल वीडियो में कविता कहती सुनाई दे रही हैं कि तुमने अगर किसी को बोला तो मैं तुम्हारी 12 बजा दूंगी। ये मेरा स्कूल है, मेरे सामने ज्यादा नाटक मत करना। स्कूल की सहायक अध्यापिका ममता राठौड़ ने बताया कि बच्चों ने ही सबसे पहले सूचना दी कि मैडम ने शराब पी रखी है। इसके बाद स्टाफ ने उन्हें समझाने की कोशिश की और कहा कि अगर शराब पीनी है तो घर पर पिएं, स्कूल में ऐसा करना गलत है। लेकिन कविता ने उनकी बात अनसुनी कर दी।
स्कूल के प्रभारी प्राधानाचार्य जुवान सिंह बघेल ने मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की। सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षिका कविता कवचे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, साथ ही, उन्होंने इस मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। यह घटना शिक्षा विभाग के लिए गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि स्कूल जैसी पवित्र जगह पर बच्चों के सामने इस तरह का व्यवहार न केवल अनुचित है, बल्कि उनकी शिक्षा और मानसिकता पर भी बुरा असर डाल सकती है।
स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हैं और दोषी शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सहायक आयुक्त ने मीडिया को बताया कि हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं। दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो और इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि इस मामले में विभाग कितनी जल्दी और प्रभावी कार्रवाई करता है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This