40.1 C
Delhi
Saturday, May 4, 2024

अभियोजन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

अभियोजन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7
                 जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में अभियोजन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में अभियोजन कार्यों के स्पीडी ट्रायल, संबंधित मामलों, सामान्य वाद तथा राजस्व से संबंधित वादों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि यदि किसी मामले में गवाह उपस्थित रहते हैं तो उनकी गवाही उसी दिन कराने का प्रयास किया जाए। बैठक में न्यायालयों में निर्णित व विचाराधीन मुकदमों पॉक्सो से सम्बन्धित मुकदमों की स्थिति की समीक्षा की गई, जितने भी कंटेंप्ट मामले हैं तथा वे राजस्व से जुड़े हुए हैं उन्हें प्राथमिकता पर रखकर उनको डिस्पोज कराये जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि साक्षी का परीक्षण निश्चित तौर पर कराया जाए, उन्होंने कहा कि पुराने वाद जिसमें गंभीर प्रकरण है उसे टारगेट कर निस्तारण कराया जाए, विशेष तौर से पाक्सो के मामलों पर ध्यान दिया जाए। इस संबंध में विधि पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं सभी लंबित वादों के निष्पादन का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वय राम अक्षयबर चौहान, गणेश प्रसाद, उप जिलाधिकारीगण सहित समस्त विधि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37225228
Total Visitors
771
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह # राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर जमकर...

More Articles Like This