39.1 C
Delhi
Monday, May 13, 2024

आजमगढ़ : बिजली चोरी करते एक दर्जन लोग धराए, दर्ज होगा मुकदमा

आजमगढ़ : बिजली चोरी करते एक दर्जन लोग धराए, दर्ज होगा मुकदमा

सरायमीर।
फैज़ान अहमद
तहलका 24×7
                  विद्युत बकाया बिल की वसूली और चोरी से बिजली के उपभोग पर प्रभावी रोक लगाने के लिए विभाग अभियान चला रहा है। बृहस्पतिवार को इसरौली गांव में मार्निंग रेड की गई। 12 लोग चोरी से बिजली का उपभोग करते पाए गए।

इसरौली गांव में अधिशासी अभियंता फूलपुर राधेश्याम यादव के नेतृत्व में मार्निंग रेड की गई। 12 लोग चोरी से बिजली का उपभोग करते पाए गए। इस दौरान 30 लोगों का अधिभार बढ़ाया गया और 30 का लोड बढ़ाया गया। टीम में एसडीओ मार्टीनगंज संजय गुप्ता, एसडीओ माहुल एसएन सिंह, अवर अभियंता आशुतोष गुप्ता, अवर अभियंता निखिल शेखर सिंह, अवर अभियंता गुंजन यादव, विजिलेंस टीम प्रभारी राकेश सिंह यादव शामिल रहे।
टीम ने 55 घरों की चेकिंग की। इसमें 12 लोग मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी से बिजली का उपभोग करते पाए गए। उनके विरुद्ध सिधारी स्थित विभागीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बकाया बिल जमा न करने पर 15 लोगों का कनेक्शन काटा गया। 30 उपभोक्ताओं का भार बढ़ाया गया और मौके पर ढाई लाख रुपये की राजस्व की वसूली की गई।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37354162
Total Visitors
408
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

भागवत कथा के दूसरे दिन श्रोताओं की उमड़ी भीड़ 

भागवत कथा के दूसरे दिन श्रोताओं की उमड़ी भीड़  खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी  तहलका 24x7                 शेखपुर...

More Articles Like This