33.1 C
Delhi
Tuesday, May 14, 2024

गंगा सागर और सौम्या गुप्ता चुनें गये छात्र प्रतिनिधि

गंगा सागर और सौम्या गुप्ता चुनें गये छात्र प्रतिनिधि

# वित्तीय अध्ययन विभाग में कक्षा प्रतिनिधि प्रतियोगिता का आयोजन

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
           वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के वित्तीय अध्ययन विभाग में प्रथम वर्ष हेतु कक्षा प्रतिनिधि के चयन हेतु विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में प्रतियोगी गुणों का सृजन तथा प्रतिनिधित्व कौशल का विकास करना था। कुल 7 छात्र एवं 4 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें एक छात्र तथा एक छात्रा को चुना जाना था। सर्वोच्च अंक पाकर गंगा सागर सिंह एवं सौम्या गुप्ता को छात्र प्रतिनिधि चुना गया। द्वितीय वर्ष के लिए नितेश मिश्रा एवं साक्षी मौर्या को पद हस्तांतरण किया गया।
कार्यक्रम को बहुविकल्पीय प्रश्न, सामान्य ज्ञान प्रश्न, भाषण, वाद-विवाद, रैपिड फायर आदि विधाओं में विभाजित किया गया तथा समस्त छात्र छात्राओं को प्रतिभाग करने का मौका दिया गया जिसमें गंगासागर सिंह, आशीष सिंह, आशु सिंह, रितेश पाठक, किशन चौहान,  श्याम त्रिपाठी, दिव्या तिवारी, प्रियांशी सिंह,  सौम्या गुप्ता एवं साक्षी मिश्रा अंतिम चरण तक पहुंचे। विभागाध्यक्ष डॉ आलोक गुप्ता ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों के अन्दर जोश, जज्बा और जज्बात होना चाहिए तथा अपनी गलतियों को दूर कर उनसे सीखने की आदत डालना चाहिए। विभाग के प्राध्यापक सुशील कुमार ने कहा की एक प्रतिनिधि के अन्दर प्रतिनिधित्व गुण जैसे समान अवसर, न्याय, समानता, उदारता, विचारों की स्वतंत्रता प्रदान करना एवं एक छात्र एक इकाई के सिद्धांत पर कार्य करना चाहिए।
विभाग के प्राध्यापक अबू सालेह ने भी विजेताओं के साथ साथ समस्त छात्र छात्राओं समेत आयोजकों को बधाई दिया। निर्णायक मण्डल में विभाग के प्राध्यापक मनोज कुमार त्रिपाठी तथा यशी सिंह रहे। विशेष आमंत्रित डॉ. इन्द्रेश कुमार ने छात्रों से प्रतिनिधित्व कौशल से सम्बंधित प्रश्न पूछे। अंत में विभाग के छात्र विवेक सिंह ने कविता के माध्यम से प्रतिभागिता की उपयोगिता एवं प्रतिनिधित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन छात्र मुबाशिर मेहंदी व सौम्या सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन शशांक भारती एवं धैर्या गुप्ता ने किया। इस अवसर पर छात्र हिमांशु, प्रीतम, नेहा, अमर, किशन, अभिषेक, जयदेव, अनुराग, सचिन, शेफाली,  निधि, रिषभ, प्रियभांशु, इल्मा, रुपाली, सेजल, बुतूल समेत विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37359315
Total Visitors
875
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

थर्ड जेंडर के माध्यम से मतदाता जागरूकता

थर्ड जेंडर के माध्यम से मतदाता जागरूकता # स्वीप आइकॉन थर्ड जेंडर काजल किन्नर लोगों को मतदान के लिए कर...

More Articles Like This