29 C
Delhi
Saturday, April 27, 2024

गाजीपुर : नदी मे कूदने जा रही महिला को सिपाही ने बचाया

गाजीपुर : नदी मे कूदने जा रही महिला को सिपाही ने बचाया

खानपुर।
अंकित मिश्रा
तहलका 24×7
                 थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी बीस वर्षीय युवती गाज़ीपुर वाराणसी पुल पर जाकर नदी मे कूदने जा ही रही थी कि सिपाही ने उसे बचा लिया और परिजनों को सुचना देकर सिधौना चौकी पर बुलवाया।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी बीस वर्षीय युवती का प्रेम प्रसंग वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सरैया गाँव निवासी कृष्ण कुमार निषाद (23) पुत्र बरसाती निषाद से चल रहा था। युवती के पिता ने उसकी शादी वाराणसी जनपद मे तय कर दी थी जो युवती को मंजूर नहीं था।जिससे तंग आकर वह अपनी जान देने के लिए गाज़ीपुर-वाराणसी राजवाड़ी पुल पर जा पहुंची, जैसे ही पुल से वह छलांग लगाने की कोशिश कर रही थी कि वहीं मौके से गुजर रहे सिधौना चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल रामनरेश ने युवती को पकड़ लिया और सकुशल सिधौना चौकी लेकर आये।

युवती से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया की मेरे पिता मेरी शादी किसी और से तय कर दिए हैं जिससे तंग आकर मैं अपनी जान देने निकली थी। युवती के पहचान के बाद उसके परिजनों को बुला लिया गया और उनसे बातचीत करने पर युवती के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री का चक्कर वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सरैया गाँव निवासी कृष्ण निषाद पुत्र बरसाती निषाद के साथ चल रहा हैं जो मुझे मंजूर नहीं था। जिसके कारण मै उसकी शादी वाराणसी जनपद मे तय कर दी थी, लेकिन बाद मे शादी कट गई। पिता ने सिधौना चौकी इंचार्ज को तहरीर देकर बताया कि अब मुझसे मेरी लड़की से कोई मतलब नहीं हैं वह अपने हिसाब से कहीं भी रह सकती हैं। चौकी इंचार्ज सिधौना सुनील तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान मे हैं दोनों परिवारों से कोई शिकायत न मिलने पर दोनों परिवारों के मंजूरी के बाद युवती और युवक की शादी सकुशल वाराणसी जनपद के कैथी जनपद के मार्कण्डेय महादेव मे करवा दिया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37123852
Total Visitors
540
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This