32.1 C
Delhi
Wednesday, May 8, 2024

छात्रों ने विदेशी प्रशिक्षकों से सीखे फुटबॉल की बारीकियां

छात्रों ने विदेशी प्रशिक्षकों से सीखे फुटबॉल की बारीकियां

पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता 
तहलका 24×7 
              प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के खेल को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत होने के साथ होनहार खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए विदेशी प्रशिक्षकों का सहयोग ले रही है।
शुक्रवार की सुबह नेशनल इंटर कालेज के मैदान में स्वीडन के फुटबॉल प्रशिक्षक जोन्स ओल्सन, जोनाथन व लखनऊ से आए प्रशिक्षक सलमान, असम के प्रदुम्न पहुंचे जो कालेज के छात्र छत्राओं को बारीकियों के बाबत जानकरी दी। इस दौरान विद्यालय के खेल प्रशिक्षक द्वारा पूर्व में दिए गए प्रशिक्षण के बाबत जानकारी ली।बताते चलें कि सरकार 6 वर्ष से 18 के छात्र छात्राओं में फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ाने तथा उनके हुनर को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के उद्देश्य से गांव-गांव के स्कूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है।
इसी क्रम में विदेशी प्रशिक्षक नेशनल इंटर कॉलेज पहुचे और एक घण्टे तक छात्रों और खेल शिक्षकों के बीच रहे। कालेज पहुंचने पर प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार खरवार, खेल शिक्षक रमाकांत सिंह व अमरनाथ सिंह यादव, प्रवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. मनीष कुमार, अरविंद राय व धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने प्रशिक्षकों को बुके देकर उनका स्वागत किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37281351
Total Visitors
951
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम 

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम  जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7  ...

More Articles Like This