35.6 C
Delhi
Saturday, April 20, 2024

जौनपुर : अंधेरे में राष्ट्रीय ध्वज फहराना बना चर्चा विषय, प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौन

जौनपुर : अंधेरे में राष्ट्रीय ध्वज फहराना बना चर्चा विषय, प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौन

# भारत की पहली गदर क्रांति का गवाह शहीद स्मारक सेनापुर

केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
                  क्षेत्र अंतर्गत सेनापुर गांव में जंग-ए-आजादी की लड़ाई में दीवान-ए-खास रहे अमर शहीदों की याद में बने शहीद स्तम्भ और फहराता राष्ट्रीय ध्वज इतिहास के पन्नों में चार चांद लगा रहा है वहीं रात्रि अंधेरे में ध्वज का फहराना ग्रामीणों के मन पर बोझ सा लगता है।गौरतलब है वर्ष 1857ई में भारत की पहली गदर क्रांति मे भारत को आजाद कराने में डोभी क्षेत्र के रणबांकुरों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया जिसका गवाह सेनापुर गॉव में बना शहीद स्मारक हैं।

डोभी की लड़ाई भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाईयों में से एक है जहाँ एक पेड़ पर एक ही दिन एक ही समय 23 रणबांकुरों को फांसी दी गयी थी पर भारतीय इतिहास के पन्नों में अतीत बनकर रह गई हैं। 23 शहीदों में से सिर्फ 15शहीदों के नाम का उल्लेख स्तम्भ पर लगे शिलापट्ट पर अंकित है वही 8 शहीदों के नाम इतिहास के पन्ने में गुम हो गये। शहीद स्तम्भ पर लगे शिलापट्ट पर यदुवीर सिंह, दयाल सिंह, शिवव्रत सिंह, जय मंगल सिंह, रामदुलार सिंह, अभिलाष सिंह, देवकी सिंह, जगलाल सिंह, ठाकुर सिंह, शिवराम अहीर, किशुन अहीर, माधव सिंह, विश्वेसर सिंह, रामभरोस सिंह एवं छांगुर सिंह क्रांतिकारियों का नाम अंकित है।

गॉव के ही विनोद कुमार के कई वर्षों के संघर्षों के बाद प्रशासन का ध्यान जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पड़े शहीद स्तम्भ पर पड़ी ततपश्चात क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत निधि से शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार के साथ ही परिसर में 51फिट ऊँचा तिरंगा प्रशासन द्वारा लगाया गया। जो लगातार नीले मखर तले फहराकर शहीदों के आजाद भारत के सपने को साकार कर रहा है पर अफ़सोस होता हैं कि राष्ट्रीय ध्वज रात के अंधेरे में फहरने को मजबूर है। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का ध्यान रात में फहर रहे राष्ट्रीय ध्वज की तरफ नहीं जाता जो कि एक तरह से शहीदों के शहादत की उपेक्षा कहे तो सही होगा।देखने वाली वात है कि 51 फीट का राष्ट्रीय ध्वज प्रतिदिन फहराया जाता है और अंधेरे में ध्वज फहराना ग्रामीणों को भी अटपटा लग रहा है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37049445
Total Visitors
492
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस 

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस  खुटहन, जौनपुर। मुलायम सोनी  तहलका 24x7          ...

More Articles Like This