34.1 C
Delhi
Wednesday, May 8, 2024

जौनपुर : रिहायशी छप्पर में लगी आग, आठ परिवारों का उजड़ा आशियाना

जौनपुर : रिहायशी छप्पर में लगी आग, आठ परिवारों का उजड़ा आशियाना

# 18 बकरियां जलकर मरी, एक भैंस गम्भीर रूप से झुलसी

# नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक, पीड़ित परिवार खुले में रहने पर मजबूर

महराजगंज।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                थाना क्षेत्र के पूरा गंभीरशाह गांव के सरोज बस्ती में गुरुवार दोपहर एक रिहायशी छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई धीरे धीरे वह विकराल रूप लेते हुए आठ परिवारों का छप्पर जलने लगा ऐसे में रिहायशी छप्पर में आठों परिवार की 18 बकरियां, अनाज, नगदी सहित गृहस्थी का सामान जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जाता तब तक सब जलकर खाक हो गया वहीं एक भैंस बुरी तरह झुलस गई।

पूरा गंभीरशाह के सरोज बस्ती निवासी रमाशंकर सरोज के रिहायशी छप्पर में दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। उस समय परिजन घर मे सो रहे थे आग विकराल रूप धारण कर लिया जिसे देख ग्रामीण व परिजन दौड़े तब तक घर के पड़ोसी ओमप्रकाश, रमाकांत, भोला, हरीलाल अशोक, राजू, बाबूराम, संदीप के रिहायशी छप्पर भी जलने लगे। ग्रामीणों के अथक प्रयास से पम्पिंग सेट चालू कर घण्टों बाद आग पर काबू पाया गया तब तक आठ परिवारों के गृहस्थी, अनाज, भूसा, चारपाई सहित रमाशंकर का छह हजार नगदी सहित 18 बकरियां आग की लपटों में जल कर मर गई वहीं एक भैंस को किसी तहत बाहर निकाला गया किन्तु वह भी बुरी तरह झुलस गई।

घटना के बाद ग्राम प्रधान दयानन्द सरोज मौके पर पहुँचकर हल्का लेखपाल रुक्मिणी पांडेय व कानूनगो को मौके पर बुलाकर भौतिक सत्यापन किया। वहीं सूचना पर एबीएस चौकी प्रभारी हरीशचन्द्र सिंह भी मौके पहुंचे, पीड़ित द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। आग लगने से आठ परिवार बेघर हो गए अनाज गेंहू राशन चारपाई साइकिल सब आग की आगोश में चला गया।पीड़ित परिवार खुले में रहने पर मजबूर हो गए हैं। प्रधान द्वारा हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37295577
Total Visitors
866
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह # भाजपा सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी के दलदल...

More Articles Like This