31.7 C
Delhi
Tuesday, April 30, 2024

मतदाता जागरूकता के लिए डीएम ने की हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत

मतदाता जागरूकता के लिए डीएम ने की हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
               मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित विविध जागरूकता की कड़ी में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड ने कलक्ट्रेट परिसर में ‘मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
इस अभियान के तहत परिसर में एक बड़ा बैनर लगाकर हस्ताक्षर करते हुए संकल्प लिया, लोगों से भी हस्ताक्षर कर संकल्प लेने की अपील की। कहा 25 मई को मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करें। कलेक्ट्रेट परिसर में बने “मेरा वोट मेरी ताकत” सेल्फी पाइंट पर अधिकरियों ने सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने सभी विभागों, स्कूल-कालेजों, व्यापार मंडल, समाजिक संस्थाओं से अपील किया कि मतदान के प्रति जागरुक हों। जिलाधिकारी ने बताया कि पिछली बार चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम था, लेकिन इस बार हमारा प्रयास 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने का लक्ष्य है। इसको लेकर स्वीप की ओर से कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, उप जिलाधिकारी ईशिता किशोर, अर्चना ओझा, प्रजक्ता त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला स्वीप को-आर्डिनेटर सै. मो. मुस्तफा, क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37162972
Total Visitors
762
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन 

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन  जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7         ...

More Articles Like This