मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए उपहार को जिलामंत्री ने पहुंचाया शिवधाम बेलवाई
# योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजे गए शुभकामना सन्देश व उपहार पाकर मंदिर के पुजारी हुए प्रफुल्लित
बेलवाई,सुल्तानपुर।
दीपक जा जायसवाल
तहलका 24×7
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक पौराणिक श्री भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर शिवधाम बेलवाई के पुजारी को होली की शुभकामना संदेश के साथ उपहार भेजा। शनिवार को भाजपा जिला मंत्री राजेश सिंह शिवधाम बेलवाई पहुंचकर इसकी जानकारी से अवगत कराया तो वहां मौजूद लोगों के चेहरे खिल उठे।जिलामंत्री द्वारा जानकारी देने पर मंदिर के मुख्य पुजारी व मन्दिर की सेवा में लगे स्वयंसेवकों में एक ऊर्जा का संचार हो गया।

जिला मंत्री राजेश सिंह के हाथों मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए उपहार पाने के बाद पुजारी पंकज गिरी ने कहा कि कई पीढ़ियों से मैं और मेरा परिवार मंदिर में पूजा अर्चना तथा देखभाल का काम करते आ रहे हैं। लेकिन स्वतन्त्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है कि प्रदेश के मुखिया ने किसी मंदिर की प्राचीनता, पौराणिकता को महत्व देते हुए यह सम्मान दिया। यह जिले के लिए गौरवान्वित करने का पल है।

इस अवसर पर मंदिर में स्वास्तिक वाचन और मंत्रोच्चारण कर मुख्यमंत्री के दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिला मंत्री राजेश सिंह ने बताया कि कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में शिवधाम बेलवाई और विजेथुआ धाम के पुजारी को यह उपहार प्रदान किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई। यह मेरा सौभाग्य है। इस अवसर पर भाजपा के अखण्डनगर मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, देवदीप मानव उत्थान सेवा समिति के सचिव पूर्व प्रधान दिलीप मोदनवाल, देवेन्द्र सिंह, राजेश गिरी, पवन सिंह, आकाश द्विवेदी, सौरभ तिवारी, अनिल दुबे समेत दर्जनों शिव भक्त और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।