29 C
Delhi
Saturday, April 27, 2024

योगीराज के एक वर्ष पूरे होने पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने गिनाई उपलब्धियां 

योगीराज के एक वर्ष पूरे होने पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने गिनाई उपलब्धियां 

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
             प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 01 वर्ष तथा कुल 06 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के राज्य सभा सांसद द्वारा क्लेक्ट्रट सभागार में प्रेस वार्ता हुई। प्रेसवार्ता के दौरान जनपद के साथ-साथ विधान सभाओं के विकास पर आधारित पुस्तिका का राज्य सभा सांसद ने विमोचन किया।इस दौरान मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल को सफलतापूर्वक 01 वर्ष पूर्ण होने तथा कुल 06 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर सुशासन, विकास और रोजगार, डबल इंजन की सरकार की थीम पर आधारित लघु फिल्म देखी गयी।
इस दौरान राज्य सभा सांसद ने जनपद के साथ अन्य विधानसभा के विगत 01 वर्ष में कराए गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों से संबंधित पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि जनपद के विभिन्न विभागों तथा महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण एवं शहरी, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना, नगर निकाय, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सामूहिक विवाह योजना, परिवारिक लाभ योजना, अग्रणी बैंक, सेवायोजन के अंतर्गत रोजगार, यूपी नेडा, पशुपालन, एनआरएलएम, खाद्य एवं रसद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ओडीओपी योजना, खादी एवं ग्रामोद्योग, श्रम योगी मानधन योजना, फसल बीमा योजना, आईसीडीएस के अंतर्गत पोषण वाटिका, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, मत्स्य पालन, विद्युत विभाग, कृषि विभाग आदि की उपलब्धियों की जानकारी दी। राज्य सभा सांसद ने वर्तमान सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। सरकार द्वारा मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की गई है, शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को भोजन मिड डे मील, मुफ्त किताबें, ड्रेस आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर कार्य किए जा रहे है। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय समेत तमाम अधिकारीगण व पत्रकारगण उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37122439
Total Visitors
644
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This