25.6 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार 

रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार 

# 22 रेलवे ई-टिकट, प्रतिबंधित साफ्टवेयर के साथ ही कई उपकरण बरामद 

मऊ।
तहलका 24×7 
            रेलवे टिकट की कालाबाजारी की सूचना पर आरपीएफ व सीआईबी वाराणासी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मऊ जनपद के मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र के भातकोल, धौरहरा बाजार स्थित ईसी ट्रेवल्स पर छापेमारी की। टीम ने 26 हजार 998 रुपये कीमत के कुल 22 रेलवे ई-टिकट व प्रतिबंधित साफ्टवेयर के साथ ही उपकरण भी बरामद किए। इस कार्रवाई से टिकट दलालों में हड़कंप सरीखा माहौल है।
रेलवे सुरक्षा बल आजमगढ़ के उप निरीक्षक विक्रम, सहायक उप निरीक्षक बृजभूषण राय, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल कमलेश यादव, कांस्टेबल ऋतुराज व सीआइबी वाराणसी के उप निरीक्षक हरीशचंद, सहायक उप निरीक्षक गुलाम वारिस सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल कमलेश पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से भातकोल धौरहरा बाजार में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने संचालक अंशु को गिरफ्तार कर लिया। वह भातकोल का रहने वाला है। वह फर्जी ढंग से कई व्यक्तिगत यूजर आईडी पर प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर नेक्सस की मदद से रेलवे ई-टिकट बनाता था। इसके बाद वह जरूरतमंद ग्राहकों का फायदा उठाते हुए अधिक पैसे लेकर उन्हें कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराता था। टीम ने जांच की तो उसके पास से कुल 22 रेलवे ई-टिकट बरामद किए, जिसकी कीमत कुल 26998 रुपये है। जिसमें 13 ई-टिकट पर यात्रा समाप्त हो चुकी थी। जिसकी कीमत 13960 रुपये थी। वहीं 13038 रुपये कीमत के नौ टिकट बरामद हुए। जिस पर यात्रा अभी नहीं हुई थी। टीम ने उसके पास से एक लैपटॉप, प्रिंटर, एंड्रॉयड मोबाइल व 200 रुपये नगद और प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर बरामद हुए।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37177266
Total Visitors
561
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This