33.1 C
Delhi
Monday, May 27, 2024

वाराणसी : जनसहभागिता से ही पौधरोपण बनेगा जनांदोलन- विधायक

जनसहभागिता से ही पौधरोपण बनेगा जनांदोलन- विधायक

# सैकड़ों जगह हुए हजारों पौधे का रोपण

पिंडरा, वाराणसी। 
जितेंद्र जायसवाल 
तहलका 24×7 
                      प्रदेश सरकार द्वारा 22 जुलाई से चलाए जा रहे वृहद पौधरोपण अभियान के तहत क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर गणमान्य लोगों द्वारा पौधरोपण कर उसके रक्षा का संकल्प लिया गया।
पिंडरा ग्राम सभा मे बृहद पौधरोपण अभियान के तहत पौधरोपण अभियान के दौरान विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि बिना जनसहभागिता के कोई आंदोलन जन आंदोलन नहीं बन सकता है। इसके लिए कर्तव्यनिष्ठ और संकल्पित होना होगा। तभी पौधरोपण अभियान जनांदोलन बनेगा।
इस दौरान व्यायाम शाला परिसर में 40 पेड़ पाम ट्री के तथा दर्ज़नों पेड़ फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस दौरान एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास पांडेय, बीडीओ डॉ सीएल तिवारी, नोडल/ मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक दीपांशु कुमार व एडीओ पंचायत अशोक चौबे, मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक, रजनीकांत सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग रहे। तहसील परिसर स्थित ग्राम न्यायालय के सामने जज सत्यम सिंघल ने फलदार व छायादार पौधे का रोपण किया।
इस दौरान नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, रामु गुप्ता, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, गोविंद गिरी, अर्पित कुमार, हर्षित कुमार, विनोद कुमार, जेपी श्रीवास्तव समेत अनेक लोग रहे। वहीं एग्रो पार्क परिसर करखियाव में यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ के नेतृत्व में पौधरोपण हुआ। इस दौरान एग्रो पार्क एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, आनन्द जायसवाल, शुभम अग्रवाल, रवि गुप्ता, बृजेश गुप्ता, राजेश राय समेत अनेक उद्यमी रहे।
प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में बीईओ देवीप्रसाद दुबे ने पौधरोपण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपट्टी में वरुणा सेवा ट्रस्ट व वेस इंडिया के तत्वावधान में पौधरोपण हुआ। इसके अलावा क्षेत्र के परिषदीय, मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त 402 विद्यालयों में नोडल के उपस्थित में पौधरोपण किया गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37526368
Total Visitors
403
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जिसके लिए दे दी प्राणों की आहुति, वही नहीं आए नजर

जिसके लिए दे दी प्राणों की आहुति, वही नहीं आए नजर # आशुतोष श्रीवास्तव की तेरहवीं से नदारत दिखे भाजपाई शाहगंज,...

More Articles Like This