32.1 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

संगत-पंगत, कायस्थ महासभा ने राकेश सिन्हा को दी श्रंद्धाजलि

संगत-पंगत, कायस्थ महासभा ने राकेश सिन्हा को दी श्रंद्धाजलि

# मंत्री गिरीश चन्द यादव व अधिवक्ता संघ के संगठनों ने शोक व्यक्त किया

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
            रुहट्टा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता व चित्रगुप्त सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश सिन्हा का निधन हो गया, अंतिम संस्कार रामघाट पर हुआ। अंतिम संस्कार में अधिवक्ता संघ व समाज के लोगों ने भाग लिया। विभिन्न जगहों पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा संगत पंगत परिवार व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने व कायस्थ समाज जौनपुर ने चित्रगुप्त धर्मशाला में किया।
कर्मचारी नेता व कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि इधर एक माह में कायस्थ परिवार ने कई लोगों को खोया है, जिससे समाज मर्माहित है। राकेश सिन्हा जी हमेशा समाज की सेवा में समर्पित रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता सरस चन्द श्रीवास्तव व कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, जिलाध्यक्ष कायस्थ महासभा मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि राकेश सिन्हा जी जिले के सम्मानित अधिवक्ता थे। कानून के अच्छे जानकार थे। अधिवक्ताओं को हमेशा प्रोत्साहित करने का कार्य किया है। महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव साधु व कायस्थ महासभा के जिला महासचिव सुरेश अस्थाना ने श्रंद्धाजलि देते हुए कहा कि राकेश सिन्हा जी हमेशा सबके सुख-दुःख में दिखते थे अब उनकी कमी समाज को खलेंगी। वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि राकेश सिन्हा जी समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहते थे।
संगत पंगत के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय वर्मा अज्जू ने कहा कि राकेश सिन्हा ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में समर्पित कर दिया। उनकी कमी समाज को हमेशा खलेगी। संगत पंगत के वरिष्ठ नेता व कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि आज जो चित्रगुप्त धर्मशाला बना है उसमें स्व रामचंद्रर सिन्हा बाबूजी परिवार का बड़ा योगदान है उसी परंपरा को राकेश सिन्हा ने भी आगे बढ़ाया। प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द यादव, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, भाजपा नेता डॉ रामसूरत मौर्य ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया है।

कायस्थ महसभा के राष्ट्रीय युवा सचिव वरिष्ठ पत्रकार विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक व पत्रकार अंकित श्रीवास्तव ने कहा कि संगत पंगत परिवार सुख-दुःख में सबके साथ खड़ा रहता है। राकेश सिन्हा एडवोकेट जी हमेशा समाज के साथ खड़े रहे। उनका जाना समाज के लिये अपूरणीय क्षति हुई है। जिसको भरा नहीं जा सकता है। श्रंद्धाजलि अर्पित करने वाले में वरिष्ठ अधिवक्ता व चित्रगुप्त सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्यामलकान्त श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव एडवोकेट, अनीश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव ऑडिटर दीवानी अधिवक्ता संघ, शिव शंकर लाल ऑडिटर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ, मोहन शंकर श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव पत्रकार, अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट, गिरिजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता संगत पंगत संतोष श्रीवास्तव वीआरपी, अनिल श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता संगत पंगत संतोष निगम, संदीप श्रीवास्तव पत्रकार, अनीश श्रीवास्तव, डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव, आरपी श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, शिव शंकर श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव सहित आदि लोगो ने श्रंद्धाजलि अर्पित किया।

वहीं प्रातः राकेश सिन्हा जी के आवास पर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा एडवोकेट अपने पदाधिकारी व अधिवक्ताओ के साथ राकेश सिन्हा अधिवक्ता के शव पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित किया। वहीं राकेश सिन्हा एडवोकेट के निधन पर एक शोक संदेश में प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द यादव, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, भाजपा नेता डॉ रामसूरत मौर्य ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37264160
Total Visitors
1097
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी # जेल में...

More Articles Like This