32.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025

सरकारी दवाएं बेचने और धोखाधड़ी के मामले में दो फार्मासिस्ट गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

सरकारी दवाएं बेचने और धोखाधड़ी के मामले में दो फार्मासिस्ट गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

# उप मुख्यमंत्री डॉ बृजेश पाठक के सख्त रवैए के कारण हुई कार्रवाई

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                      सरायख्वाजा थाना अंतर्गत पुलिस ने सरकारी दवाओं का धोखाधड़ी से विक्रय करने वाले दो अभियुक्तों को रविवार को गिरफ्तार करते हुए चालान कर जेल भेज दिया है। पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने सरकारी अस्पताल की दवा एक मेडिकल स्टोर पर बेचने की शिकायत मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने करंजकला ब्लॉक स्थित एक मेडिकल स्टोर की दुकान पर छापेमारी कर लगभग 12 लाख की सरकारी अस्पताल की दवा पकड़ी थी। जिसमें अस्पताल के तीन फार्मासिस्ट की संलिप्तता पाई गई थी। मजिस्ट्रेट ने अस्पताल के तीन फार्मासिस्ट पर मुकदमा दर्ज कराते हुए शासन से पत्र लिखकर कार्रवाई की संस्तुति की थी।
सरायख्वाजा स्थित करंजाकला ब्लॉक के पास एक मेडिकल स्टोर पर सरकारी अस्पताल की दवा पाए जाने के मामले को लेकर 3 फार्मासिस्ट के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया था इसमें पुलिस ने छापेमारी कर दो फार्मासिस्ट संजय कुमार सिंह 53 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद्र सिंह निवासी विसावा थाना सिकरारा व अखिलेश उपाध्याय 54 वर्ष पुत्र त्रिलोकी नाथ उपाध्याय निवासी परशुरामपुर थाना बक्सा मुख्य फार्मासिस्ट जिला चिकित्सालय जौनपुर को दोनों के आवास से गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में रविवार को जानकारी देते हुए सीओ सदर संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि गत 5 मार्च को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल द्वारा करंजाकला ब्लॉक स्थित आर्यन मेडिकल स्टोर से 17 बोरी सरकारी दवाई बरामद की गई थी जिस दवा पर लिखा गया था कि नॉट फॉर सेल उसी मामले में जिला अस्पताल के तीन चीफ फार्मासिस्ट का नाम प्रकाश में आया था और मुकदमा सरायख्वाजा थाने में दर्ज कराया गया। विवेचना के दौरान मामला सही पाये जाने पर दो फार्मासिस्ट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एक फार्मासिस्ट की तलाश जारी है।

विदित हो कि उक्त फार्मासिस्ट बीते लगभग 20 वर्षों से जिला अस्पताल में अंगद के पांव की तरह जमे हुए थे। इनके ऊपर किन सफेदपोश नेताओं का हाथ था यह भी जांच पड़ताल होने का विषय है। अभी जिला अस्पताल में कई ऐसे फार्मासिस्ट और डॉक्टर हैं जो काफी लंबे समय से सफेदपोश नेताओं की गणेश परिक्रमा कर जमे हुए हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This