31.1 C
Delhi
Tuesday, September 23, 2025

सीओ ने किया पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन

सीओ ने किया पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन

खेतासराय, जौनपुर। 
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
             क्षेत्र के मानीकला में बुधवार को पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने फीता काटकर  किया। कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार राय के साथ पुलिस टीम मौजूद रही।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पुलिस सहायता केंद्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब पुलिस से संबंधित कार्यों के लिए थाने तक नहीं जाना पड़ेगा। छोटे-मोटे विवाद, त्वरित शिकायतें, सतर्कता संबंधी सूचनाएं अब स्थानीय स्तर पर ही दर्ज कराई जा सकेंगी। इससे पुलिस और जनता के बीच संवाद और विश्वास मजबूत होगा, अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।
थाना प्रभारी रामाश्रम राय ने कहा कि यह केंद्र ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम है। उन्होंने हर आपराधिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने और सहयोग करने की अपील की।इस मौके पर प्रधान मो.अरशद, मतलूब, अशोक कुमार, विक्की गुप्ता, डा. ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              ...

More Articles Like This