स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाकर महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ। इस दौरान महिलाओं में होने वाले संचारी और गैर संचारी रोगों पर फोकस करते हुए उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।

शिविर का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरसिया पर क्रमशः प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी व पार्टी के अरसिया मण्डल अध्यक्ष अवधेश दूबे द्वारा फीता काट कर किया गया। तत्पश्चात सुइथाकला में डाक्टर रंजना भारती और अरसिया में डाक्टर हृदय पाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर आई हुई महिलाओं और किशोरियों में पोषण और एनीमिया के प्रति जागरूकता के साथ ही उनमें उच्च रक्तचाप, सुगर व कैंसर जैसे गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और क्षय व कुष्ठ जैसे संचारी रोगों की पहचान और उपचार पर फोकस किया गया।

प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर विक्रांत गुप्ता द्वारा आए लोगों को इस अभियान के उद्देश्यों से परिचित कराया गया।इस दौरान दोनों केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किशोरियों समेत कुल 107व 47 महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।इस दौरान फार्मासिस्ट गंगा सागर चौरसिया, घनश्याम सिंह, एलटी अंजली, वार्ड ब्वाय वीरेंद्र समेत तमाम लोग मौजूद रहे।