हाईवे पर तीन डंपर की भिड़ंत, आग लगने से ड्राइवर और खलासी की मौत
अयोध्या।
तहलका 24×7
मिल्कीपुर इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित सवेर मोड़ के पास तीन डंपर के आपस में भिड़ंत के दर्दनाक हादसे में एक ड्राइवर और उसके साथी खलासी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अयोध्या से जगदीशपुर की तरफ गिट्टी लोड कर तीन डंपर आगे पीछे एक साथ जा रहे थे, तीनों डंपर इनायत नगर थाना क्षेत्र के निकट एक अस्पताल के सामने पहुंचे ही थे तभी हाईवे पर एक छुट्टा मवेशियों का झुंड आ गया।

जिसे बचाने में आगे चल रहे डंपर ने जैसे ही ब्रेक मारी, पीछे से आ रहे दो और डंपर की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों डंपरों में आग लग गई। सबसे पीछे चल रहे डंपर का गेट लॉक होने के कारण ड्राइवर और खलासी दोनों अंदर ही रह गये। उन्हें बाहर भागने का मौका ही नहीं मिला। जिस कारण उनकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरा हाईवे पर भीषण जाम लग गया।

मिल्कीपुर के क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। डंपर की आग को बुझाया गया। इसके बाद वाहनों को मार्ग पर खोला गया। ड्राइवर और खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना देने की कोशिश की जा रही है।








