गल्ला व्यवसायी को गोली मारकर 5 लाख लूटे
# ज्वेलर को तमंचा सटाकर 4.5 लाख रुपये की लूट
प्रयागराज।
तहलका 24×7
गंगापार एरिया में लूट की दो वारदातें हुई हैं। बहरिया में बदमाशों ने आभूषण कारोबारी को तमंचे का बट मारकर करीब 4.50 लाख रुपये के आभूषण व नकदी लूट लिए। वहीं, फाफामऊ में गल्ला कारोबारी को गोली मारकर 5 लाख रुपए लूट लिए। दोनों घटनाओं में चार बदमाश शामिल बताए जा रहे हैं। जो दो बाइकों पर सवार थे।पुलिस ने एसओजी और कई टीमों को बदमाशों की तलाश में लगाया है।

पहली घटना बहरिया के कटनई मिश्रान गांव के पास हुई। त्रिभुवन यादव, निवासी पूरेटुगों अपनी आभूषण की दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे का बट मारकर उनकी बाइक की चाबी छीनी और डिग्गी में रखा बैग लेकर फरार हो गए, बैग में डेढ़ किलो चांदी, 20 ग्राम सोना और 2500 रुपए नगद थे। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत और एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से जानकारी ली।
मुकदमा दर्ज कराया गया।

दूसरी घटना फाफामऊ के शांतिपुरम इलाके में गल्ला कारोबारी और ग्राम प्रधान छेदीलाल गुप्ता के साथ हुई। जो यूनियन बैंक से 19 लाख रुपए निकाले थे। उन्होंने व्यापारी सज्जन लाल को 14 लाख रुपए नगद दिए। बाकी 5 लाख रुपए लेकर बैंक से कुछ दूर खड़ी अपनी कार की तरफ बढ़े ही थे, कि दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्हें पैर में गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए। मौके पर डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत और एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। व्यापारी से पूछताछ की।

एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह ने बताया कि जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि व्यापारी की पैंट में गोली का छेद नहीं मिला और पैर पर केवल खरोंच का निशान है। फिर भी व्यापारी की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की दो टीमें और एसओजी गंगानगर को मामले के खुलासे और बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाया गया है।