35.1 C
Delhi
Tuesday, April 30, 2024

जौनपुर : अब्दुल अज़ीज़ अंसारी कालेज में सैनिकों संग मनाया गया गणतंत्र दिवस

जौनपुर : अब्दुल अज़ीज़ अंसारी कालेज में सैनिकों संग मनाया गया गणतंत्र दिवस

शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
               अब्दुल अज़ीज़ डिग्री कालेज में आईटीबीपी जवानों के संग गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगाँठ मनाई गई, राष्ट्रीय ध्वज की सलामी उपस्थित जवानों ने बहुत ही जोरोखरोश के साथ ली। वह पल बहुत ही भावुक कर देने वाला था जब उपस्थित सीमा सुरक्षा बल के जाबांज जवान तिरंगे को सलामी दे रहे थे ऐसे अवसर बहुत ही कम मिलतें है जब भारत माँ के सच्चे सपूतों के साथ कोई राष्ट्रीय पर्व मनाने का सौभाग्य प्राप्त होता है, हमारा विद्यालय आज उस पाक कदमों की चरण रज से पवित्र हो गया जो कदम दुश्मनों की सीने पर कदमताल करते हैं उक्त बातें झंडा रोहण के पश्चात भावुक होकर कालेज के प्रबंधक ने कही।

उनकी इस बात से उपस्थित जवान भी भावुक होकर उन्हें धन्यवाद देते हुए अपने जीवन की कुछ खट्टी मीठी यादों को साझा करते हुए कहा कि परिस्थितियाँ कितनी भी विषम हो मगर हमें हर समय सतर्क रहना पड़ता है, जरा सी चूक हुई और मौत.प.. मगर जिसके दिल में वतन की हिफाजत का जस्बा हो उसे मौत से भी डर नहीं लगता। कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर एनपी उपाध्याय ने गणतंत्र दिवस की रूपरेखा पर प्रकाश डालते बताया कि हमारा संविधान अपनी तरह का एक अनूठा संविधान है जिसमें अधिकार के साथ साथ कर्तव्य की भी बात कही गई है। हमें हर हाल में अपने संविधान का पालन करना चाहिए, यह हमारा परम सौभाग्य है कि जो वीर सीमा पर हमारी रक्षा करते हैं वह आज हमारे बीच उपस्थित हैं इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। इस अवसर पर सेक्रेटरी मिर्जा अजफ़र बेग, मिर्जा अनवर बेग इंटर कॉलेज के प्रबंधक अलतश वरलाश, प्राचार्य डाक्टर एन पी उपाध्याय, आमिर सिद्दीकी, नौशाद खान, प्रशांत श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहें।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37158296
Total Visitors
502
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जिम्मेदारी भूलकर पार्टी समर्थक बन गए सेक्टर मजिस्ट्रेट साहब 

जिम्मेदारी भूलकर पार्टी समर्थक बन गए सेक्टर मजिस्ट्रेट साहब  # आदर्श आचार संहिता को तार तार करने का वीडियो वायरल,...

More Articles Like This