31.1 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

जौनपुर : अवधी भाषा की फिल्म “उमस” का प्रीमियर शो आयोजित

जौनपुर : अवधी भाषा की फिल्म “उमस” का प्रीमियर शो आयोजित

# हिंद टाकीज में दिखाया गया प्रीमियर शो, सिने प्रेमियों की उमड़ी भीड़

शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
                  कस्बा स्थित हिंद टाकीज में शुक्रवार को अवधी भाषा में बनी पारिवारिक फिल्म “उमस” का प्रीमियर शो आयोजित हुआ। फिल्म के रिलीज के पहले दिन प्रमोशन के लिए फिल्म के मुख्य कलाकार और पूरा क्रू मौजूद रहा। निर्माता, निर्देशक और फिल्म के हीरो ने पहले दिन पोस्टर के सामने नारियल फोड़कर पूजा पाठ किया। इस दौरान दर्शकों और सिने प्रेमियों की भारी भीड़ दिखी और उनमें फिल्म को लेकर काफी उत्साह रहा।
फिल्म के लेखक और निर्देशक निर्देशक मनोज कुमार राजभर ने कहा कि उनकी फिल्म पूरी तरह परिवारिक कहानी पर आधारित है और दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ इसे देखकर आनंद उठा सकते हैं। फिल्म के हीरो राकेश गुप्ता ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग शाहगंज, बेलवाईं और आजमगढ़ जिले के कुछ स्थानों पर की गई है। उन्होंने बताया कि फिल्म के अधिकांश कलाकार शाहगंज क्षेत्र के हैं। यह फिल्म क्षेत्रीय कलाकारों के लिए बड़े मंच का काम करेगी।

निर्माता मीरा राजभर ने कहा कि अवधी भाषा में बनी यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू जायेगी और उन्हें कहानी अपनी लगेगी। उन्होंने दर्शकों से फिल्म को देखने की अपील की और दावा किया कि इसे देखने के बाद निराश नहीं होंगे। सहायक निर्देशक संजय राजभर ने कहा कि उनकी फिल्म क्षेत्रीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37270514
Total Visitors
634
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी # जेल में...

More Articles Like This