39.1 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

जौनपुर : एमएलसी चुनाव में 98.28 फीसदी हुआ मतदान

जौनपुर : एमएलसी चुनाव में 98.28 फीसदी हुआ मतदान

# सांसद समेत 69 मतदाताओं ने नहीं किया मतदान

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                   एमएलसी पद के लिए मतदान में जनपद के 98.28 फीसदी जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बसपा से जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव समेत 69 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। इस सीट पर पिछली बार बसपा का ही कब्जा था, लेकिन बसपा ने इस बार इस सीट से अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा था। हालांकि सांसद का कहना था कि फ्लाइट लेट होने के कारण मैं मतदान से वंचित रह गया, जिसका मुझे बहुत अफसोस है।
जनपद में एमएलसी के चुनाव के लिए 4031 मतदाताओं को वोट करना था। इसमें 1739 प्रधान, 2022 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 83 जिला पंचायत सदस्य, 90 नगर परिषद सदस्य, 83 नगर पंचायत सदस्य, 2 लोकसभा सदस्य, 9 विधानसभा सदस्य, दो विधान परिषद सदस्यों को मतदान करना था। इसके लिए 22 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाया गया था। कलेक्ट्रेट में बने मतदान केंद्र पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री व सदर विधायक गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्धिवेदी, विधान परिषद सदस्य विद्या सागर सोनकर, मल्हनी विधायक लकी यादव, केराकत विधायक तूफानी सरोज, जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन, मुंगरा बादशाहपुर में बीपी सरोज, मुंगरा बादशाहपुर पंकज पटेल, कलेक्ट्रेट में डा. रागिनी सोनकर, शाहगंज में विधायक रमेश सिंह, बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा, मड़ियाहूं में डा. आरके पटेल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, सांसद जौनपुर समेत 69 मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। इसमें दो मतदाता जिला कारागार में किसी मामले में बंद हैं।
बताते चलें कि सुईथाकलां ब्लाक के मतदान केंद्र पर 172 मतदाताओं में से 171 ने वोट किया। इसी तरह शाहगंज में 313 में से 306, खुटहन में 204 में से 203, बदलापुर में 215 में से 211, महराजगंज में 169 में से 169, बक्शा में 200 में से 197, करंजाकला में 204 में से 200, सदर में 141 मतदाताओं में से 135, सिकरारा में 169 में से 163, सिरकोनी में 151 में से 151, धर्मापुर में 84 में से 83, मुफ्तीगंज में 116 में से 116, केराकत में 175 में से 170, डोभी में 153 में से 153, जलालपुर में 144 में से 144, मछलीशहर में 222 में से 218, सुजानगंज में 203 में से 194, मुंगराबादशाहपुर में 207 में से 206, मड़ियाहूं में 220 में से 210, बरसठी में 186 में से 183, रामनगर में 205 में से 204, रामपुर में 181 में से 175 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

 

 

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37275741
Total Visitors
1025
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

भागवत कथा सुनने मात्र से ही प्राणी को होती है मोक्ष की प्राप्ति

भागवत कथा सुनने मात्र से ही प्राणी को होती है मोक्ष की प्राप्ति # कान्हा के जन्म लेते ही जय...

More Articles Like This