31.7 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

जौनपुर : गणेश शंकर विद्यार्थी की पीढ़ी के पत्रकार थे स्व. कैलाश जी- प्रो. पीसी पातंजलि

जौनपुर : गणेश शंकर विद्यार्थी की पीढ़ी के पत्रकार थे स्व. कैलाश जी- प्रो. पीसी पातंजलि

# सरकार स्व. कैलाश जी को पद्भ विभूषण सम्मान से करे सम्मानित- प्रो आरएन त्रिपाठी

# कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में मनाई गई तरुणमित्र अखबार के समूह संपादक कैलाश नाथ की प्रथम पुण्यतिथि

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                  तरुणमित्र समाचार पत्र के संस्थापक एवं समूह संपादक कैलाश नाथ जी की पहली पुण्यतिथि सोमवार को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में स्मृति सभा के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने-माने समाजशास्त्री बीएचयू के प्रोफेसर तथा लोक सेवा आयोग प्रयागराज उत्तर-प्रदेश के सदस्य आरएन त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात भारती विद्या मंदिर अहियापुर के बच्चों द्वारा गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद जनपद ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के प्रख्यात देवीगीत व भजन गायक राहुल पाठक ने जीवन हो तो ऐसा हो, उज्ज्वल कर दे सबका मन गाकर उनकी स्मृति को लोगों के समक्ष ताजा कर दिया।
लखनऊ के संपादक योगेन्द्र कुमार एवं जौनपुर संस्करण के आदर्श कुमार ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम् भेंट कर सत्कार किया। कार्यक्रम में स्व. संपादक की स्मृति में प्रकाशित विशेषांक का विमोचन भी हुआ। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर त्रिपाठी ने कहा कि कैलाश नाथ जी व्यक्तित्व कैलाश पर्वत के समान विराट था। उनका जन-जन से जुड़ाव था। उनकी पत्रकारिता नदी के लहरों की भांति थी। वह असहाय सहायता समिति के माध्यम से कई ऐसे सराहनीय कार्य किए जो अतुलनीय है। सरकार को चाहिए कि उन्हें पद्भ विभूषण सम्मान दे। वह 15 रूपए की नौकरी से अपने जीवन की शुरूआत कर पांच राज्यों में इसका विस्तार किया। उनकी कलम रोकने के लिए बहुत पीड़ाएं पहुंचायी गयी लेकिन वह कभी डिगे नहीं। उनके अंदर दयालुता, सहानुभूति पूरी तरह भरी थी।
उन्होंने आगे कहा कि कलम के धनी श्री कैलाश नाथ पत्रकारिता के चरित्र को कभी गिरने नहीं दिया। जनपद में सेनापति के रूप में उन्होंने ढ़ेर सारा काम किया। वह अंत तक सूरज की भांति चमकते रहे। आज तीसरी पीढ़ी उनके कार्यों को संभाले हुए है। उनके बताए गए विचारों पर चले हमारी तरफ से उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पीसी पातंजलि ने कहा कि स्व. कैलाश नाथ जौनपुर की धरती के महान सपूत थे। अपने समाचार पत्र के माध्यम से पूर्वांचल विश्वविद्यालय को चलाने में पूरा सहयोग किया। वह मेरे पथ प्रदर्शक तो थे ही गणेश शंकर विद्यार्थी की पीढ़ी के पत्रकार थे।
निर्भीक होने के साथ-साथ उन्होंने सामाजिक समानता एवं समरसता का निर्वहन किया। वह असहायों की सहायता करते थे। उन्होंने गरीब लड़कियों की शादी में जाकर कन्यादान भी किया। वीसी कार्यकाल के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्हीं की बदौलत आज राष्ट्रीय स्तर पर तरुणमित्र की पहचान हो रही है। उन्हें पत्रकार, समाजसेवी, भाई, मित्र जो भी कहूं वह कम है। उनके पदचिन्हों पर चलकर ही अगर पत्रकारिता की जाए तो समाज का भला होने से कोई रोक नहीं सकता।
स्व. संपादक के बड़े सुपुत्र एवं लखनऊ संस्करण के संपादक योगेन्द्र कुमार ने कहा कि पूज्य पिताजी ने जो तरुणमित्र का पौधा रोपा है उसे हम पांच राज्यों में पहुंचाने मेें सफल हुए है। यह उनकी कड़ी मेहनत का आशीर्वाद है। उनकी टीम में जितने लोग रहे वह दिल से जुड़ रहे। आज वह हमारे बीच नहीं है उनकी कही हुए बातें हमें रास्ता दिखा रही है। इसके अलावा डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, ग्राम विकास अधिकारी संजय राकेश, राजेश मिश्र, कुॅवर यशवंत सिंह, अनिल कांत राय, अब्दुल हक अंसारी, डॉ बृजेश यदुवंशी, कवि एवं साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी प्रखर आदि ने समारोह को सम्बोधित किया। अंत में संयोजक एवं संपादक आदर्श कुमार ने आभार जताते हुए कहा कि इस 44 डिग्री सेल्सिएस तापमान में भी आप लोगों ने अपना बहुमूल्य समय देकर जो कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया है इसके लिए हम सभी का दिल से आभार प्रकट करते हैं।

इस अवसर पर राजस्थान जयपुर के पत्रकार प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, तरुणमित्र लखनऊ न्यूज चैनल के पत्रकार प्रदीप विश्वकर्मा, उज्ज्वल कुमार, सुबाष पाण्डेय, कुमार वैभव, संजय राय, राजेन्द्र यादव, राम प्रसाद यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, विनोद यादव, कृष्ण कुमार मिश्र, राघव विश्वकर्मा, भोले विश्वकर्मा, बेलाल जानी, राजीव साहू, मनोज सिंह, तेजस टूडे के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, राजेश मिश्र, छोटेलाल आर्य, खूशबू, ऊर्मी विश्वकर्मा, गार्गी विश्वकर्मा, कीर्ति, हरिलाल यादव, तेज बहादुर प्रजापति, रमेश चन्द्र विश्वकर्मा, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, विजय प्रकाश मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, शशिराज सिन्हा, अजीत सोनी, कामरेड जय प्रकाश सिंह, सुबाष चन्द्र बोरा, कपिल देव मौर्य, राजेश श्रीवास्तव, धनी कसौधन, ओपी यादव, संजय जेब्रा, राजन तिवारी, श्री प्रकाश सोनी, केसी श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, मोहम्मद जावेद, विजय स्वरूप, अनिल कुमार, लक्ष्मी शंकर यादव, प्रकाश चन्द्र शुक्ल, संजय चौरसिया, जियालाल, मदन लाल गुप्त, सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, भारती विद्या मंदिर के अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार पाल, सहायक प्रबंधक नरेन्द्र कुमार गुप्त, प्रकाश विश्वकर्मा समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अरविन्द उपाध्याय ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37215299
Total Visitors
1099
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह # राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर जमकर...

More Articles Like This