35.1 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

जौनपुर : धर्म की रक्षा और पापियों के नाश के लिए प्रभु लेते हैं अवतार

जौनपुर : धर्म की रक्षा और पापियों के नाश के लिए प्रभु लेते हैं अवतार

खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
              पृथ्वी पर जब-जब राक्षसी प्रवृत्ति का अत्याचार और पाप बढ़ा है.. पूजा-पाठ, जप-तप व सत्कर्मों में आसुरी शक्तियों ने बिघ्न और बाधाएं डाली, तब-तब प्रभु ने किसी न किसी स्वरूप में पृथ्वी पर अवतरित होकर अधर्मियों का नाश कर धर्म की स्थापना किया है। कंस का अत्याचार जब असह्य हो गया। पृथ्वी मां भी उसके पापकर्मो से मर्माहत हो गई। तब प्रभु श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ। भगवान ने सभी पापियों का नाश कर फिर से धर्मयुग का प्रारंभ किया।

उक्त बातें प्रयागराज से पधारे प्रख्यात कथावाचक डॉ नरेंद्र त्रिपाठी जी महाराज ने क्षेत्र के महमदपुर गुलरा गांव के पत्रकार प्रमोद पांडेय के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत सबसे प्राचीन धर्म ग्रन्थ है। इसके श्रवण, मनन, वाचन और आचरण में समाहित कर लेने मात्र से मानव भव को पार हो जाता है। यह हमें सत्कर्म की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन बड़े भाग्य से मिला है। इसे ब्यर्थ में न गवांये।
गृहस्थ आश्रम का पालन करते हुए उस परम पिता का स्मरण करते रहिए। सबसे बड़ा पूण्य कर्म है सत्कर्म। मात्र इसे अपने जीवन चरित्र में धारण कर मानव ईश्वर को आसानी से प्राप्त कर सकता है। झूठ मत बोलो, बेमानी से बचो, ईर्ष्या द्वेष और अहंकार को पास मत आने दो। आपका स्वतः ही कल्याण हो जायेगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कैलाश नाथ मिश्रा, रामानंद पाण्डेय, श्रीपाल पांडेय, मोहन यादव, पत्रकार सुभाष चंद्र पांडेय, जयकुमार सिंह, त्रिलोकी नाथ पांडेय, पप्पू खरवार, राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। मुख्य यजमान कृषि वैज्ञानिक दुर्गेश दत्त पाण्डेय ने आगंतुको का स्वागत व आभार प्रकट किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37187084
Total Visitors
805
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

धनंजय के स्वागत में जुटी भारी भीड़, कई स्थानों पर समर्थकों ने काफिला रोका

धनंजय के स्वागत में जुटी भारी भीड़, कई स्थानों पर समर्थकों ने काफिला रोका  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7       ...

More Articles Like This